पटना | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के लोग इतिहास रचने जा रहे हैं और नौकरी वाली सरकार लाने वाले हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि 14 नवंबर के बाद बिहार सफलता की कहानी लिखेगा। उन्होंने कहा हम कलम राज लाने जा रहे हैं अब बिहार सुर्खियों में नहीं, उपलब्धियों में गिना जाएगा।
महागठबंधन की सरकार में रोजगार और विकास होगा प्राथमिकता
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार में रोजगार के नए अवसर तैयार किए जाएंगे। उन्होंने वादा किया कि राज्य में फूड प्रोसेसिंग यूनिट, आईटी हब, और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्थापित किए जाएंगे ताकि लोगों को पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए बाहर न जाना पड़े। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार आने पर पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार को आत्मनिर्भर और आधुनिक राज्य बनाना उनका मुख्य लक्ष्य है।
20 सालों में बिहार रहा सुर्खियों में
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीते 20 सालों में बिहार ने बेरोजगारी और पलायन का दर्द झेला है। उन्होंने कहा, बीस साल तक एनडीए ने राज किया, लेकिन न तो उद्योग आए और न ही शिक्षा-स्वास्थ्य की स्थिति सुधरी। अगर वे चाहते तो बिहार को नंबर वन बना सकते थे। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का भरोसा अब टूट चुका है, और जनता बदलाव चाहती है।
बदलाव का मूड साफ दिख रहा है
आरजेडी नेता ने बताया कि उन्होंने अब तक 171 जनसभाएं की हैं और लगभग हर जिले में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा हर जगह जनता का रुख साफ दिखा – लोग बदलाव चाहते हैं। पहले चरण में हर जाति और धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर वोट किया है। तेजस्वी ने दावा किया कि इस बार बिहार के लोग सोच-समझकर वोट डाल रहे हैं। अब बिहार के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े, यही हमारी कोशिश है उन्होंने कहा।
बिहार अब बदलेगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार चुनाव जात-पात से नहीं, बल्कि रोजगार और विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता इस बार महागठबंधन को मौका देगी ताकि बिहार को नई दिशा मिल सके।

