कुंदन कुमार/ पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और लोग अपने ही घरों में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। तेजस्वी का आरोप है कि अपराध और घोटाले को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिससे आम जनता की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
हजारों लोग समर्थन देने सड़कों पर
तेजस्वी यादव ने कहा कि बारिश, धूप, गर्मी और आंधी के बावजूद हजारों लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा आज यात्रा का दूसरा दिन है हम जहां भी जा रहे हैं, हजारों-हजार लोग इस यात्रा को समर्थन देने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। बिहार की पूरी जनता मौजूदा सरकार से आक्रोशित है। भ्रष्टाचार बढ़ गया है, ब्लॉक-थाने में घुसखोरी चरम पर है। अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे।
रोजगार और निवेश पर जोर
तेजस्वी यादव ने जनता से वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो डिग्रीधारकों को रोजगार मिलेगा और कोई युवा खाली हाथ नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार को ऐसी सरकार चाहिए जो उद्योग और निवेश लाकर आर्थिक मजबूती दे। उनके मुताबिक, राज्य की जनता बदलाव के मूड में है और इस बार नीतीश सरकार को हटाकर एक विजन वाली सरकार बनाने का मन बना चुकी है।
पीएम मोदी को शुभकामनाएं
नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन साथ ही अमित शाह पर कटाक्ष करना भी नहीं भूले। तेजस्वी ने कहा कि शाह को प्रधानमंत्री का जन्मदिन पार्टी मनानी चाहिए और यह भी पूछा कि वे अब तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बन पाए।
जनता में बदलाव की लहर
तेजस्वी ने साफ कहा कि बिहार की जनता अब परिवर्तन चाहती है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता नीतीश सरकार को हटाकर एक भ्रष्टाचार मुक्त और विकासपरक सरकार बनाने का काम करेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें