Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जहां सभी मतदान केंद्रों पर 1,200 से कम मतदाता होंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण के साथ-साथ निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की लंबी कतारों से बचने के लिए बिहार में 12,817 नए मतदान केंद्र जोड़े हैं। आयोग के मुताबिक 12,817 नए मतदान केंद्रों को जोड़ने के बाद, बिहार में कुल मतदान केंद्र 77,895 से बढ़कर 90,712 हो जाएंगे।

सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक

बिहार की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा भी अपनाई जाएगी। 24 जून 2025 के बिहार एसआईआर आदेश के अनुसार प्रति मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पिछली सीमा 1,500 से घटाकर 1,200 कर दी गई थी। आयोग ने बताया कि एसआईआर के तहत कार्यरत मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ), निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) और बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की हैं।

29.62 लाख मतदाताओं के नहीं मिले फॉर्म

उन्होंने उन 29.62 लाख मतदाताओं की विस्तृत सूचियां साझा की हैं, जिनके फॉर्म अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं, और उन लगभग 43.93 लाख मतदाताओं की भी जो अपने पते पर नहीं पाए गए। सभी 12 प्रमुख राजनीतिक दलों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने जिला अध्यक्षों और बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) के माध्यम से इन शेष मतदाताओं से संपर्क करें।

आंकड़ों में अब तक एसआईआर

  • 24 जून 2025 तक कुल मतदाताः 7,89,69,844
  • प्राप्त गणना फॉर्म : 7,16,03,218 (90.67%)
  • डिजिटल किए गए गणना फॉर्मः 7,08,59,670 (89.73%)
  • अपने पते पर नहीं पाए गए मतदाताः 43,92,864 (5.56%)
  • शेष गणना फॉर्म जो अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं: 29,62,762

ये भी पढ़ें- मतदाता पुनरीक्षण: SIR पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान आया सामने, कहा- चुनाव आयोग ने उन लोगों का नाम हटाने का प्रयास किया, जो….