पटना। बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव सामने आ सकता है। एनडीए में सीट बंटवारा तय हो चुका है और महागठबंधन आंतरिक खींचतान से जूझ रहा है। इसी बीच एक तीसरे मोर्चे के गठन की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, पशुपति पारस की RLJP, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और तेजप्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल मिलकर एक नया गठबंधन बना सकते हैं।

तेजप्रताप को मिल सकती है बड़ी भूमिका

जानकारी के अनुसार इस तीसरे मोर्चे में तेजप्रताप यादव को गठबंधन का चेहरा बनाया जा सकता है। उनकी पार्टी के साथ बातचीत जारी है और उन्हें मोर्चे में एक प्रमुख नेतृत्व की भूमिका देने की योजना पर मंथन चल रहा है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और RLJP प्रमुख पशुपति पारस के बीच हाल ही में बातचीत हुई है। इसमें सीटों के तालमेल, साझा एजेंडे और गठबंधन की दिशा पर सहमति बनी है। पारस पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि वे इस बार 243 में से 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में हैं।

राजद में विलय का ऑफर पारस ने ठुकराया

रविवार को RLJP की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया कि पार्टी RJD में विलय नहीं करेगी। पारस ने बैठक में बताया कि राजद ने उन्हें केवल 4 सीटों की पेशकश की थी, जिसे पार्टी नेताओं ने खारिज कर दिया। पारस ने कहा कि उनकी बातचीत AIMIM और आज़ाद समाज पार्टी से चल रही है और जल्द ही गठबंधन की औपचारिक घोषणा हो सकती है।

AIMIM को भी नहीं मिला RJD का साथ

यह भी सामने आया है कि AIMIM ने पहले राजद को महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन लालू यादव ने इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ओवैसी ने सीमांचल यात्रा के दौरान इस बात पर नाराजगी जताते हुए कहा था जो हाथ दोस्ती के लिए बढ़ सकते हैं वो गिरेबान तक भी जा सकते हैं।

NDA में सीट शेयरिंग पर खींचतान

दूसरी तरफ एनडीए में भी सब कुछ शांत नहीं है। लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान और हम पार्टी के जीतन राम मांझी सीटों की संख्या को लेकर नाराज हैं। चिराग पहले 40 सीटों की मांग कर रहे थे, जिसे अब घटाकर 35 किया गया है। वहीं बीजेपी 25-26 सीटों का प्रस्ताव रख रही है उधर नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के हरनौत से चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोरों पर है।

इस 20 जिले की 122 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव

जिन जिलों में फेज-2 में वोटिंग होगी

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर,सीतामढ़ी, सुपौल, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर जिले में दूसरे चरण में चुनाव होगा।