परवेज आलम/बगहा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार 11 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर वाल्मीकिनगर, रामनगर और बगहा विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और चुनाव सामग्री के साथ स्ट्रॉन्ग रूम डिस्पैच सेंटर से बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में सभी टीमें कड़ी निगरानी के बीच मतदान केंद्रों की ओर निकल चुकी हैं।
नेपाल बॉर्डर 72 घंटे और यूपी सीमा 48 घंटे के लिए सील
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बगहा एसपी सुशांत सरोज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश से सटे बॉर्डर को 48 घंटे तक बंद रखा जाएगा। उद्देश्य यह है कि चुनाव के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व या बाहरी व्यक्ति मतदान प्रक्रिया में खलल न डाल सके।
सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च और सघन गश्ती
चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पारा मिलिट्री फोर्स, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और जिला पुलिस की टीमें लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रही हैं। गंडक नदी तट, दियारा इलाकों और जंगल क्षेत्रों में भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,189 मतदान केंद्र
जानकारी के अनुसार, वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में 428, रामनगर में 385, और बगहा विधानसभा क्षेत्र में 376 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रदेश की सरकार तय करेंगे। चुनाव आयोग की टीम और जिला प्रशासन ने शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
लाखों मतदाता करेंगे भविष्य का फैसला
वाल्मीकिनगर सीट पर 3,30,766 मतदाता सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं रामनगर में 2,98,955 मतदाता आठ उम्मीदवारों के बीच अपने नेता का चयन करेंगे। बगहा विधानसभा क्षेत्र में 3,17,400 वोटर सात प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें – पहले मतदान, फिर जलपान का संकल्प निभाएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

