प्रमोद कुमार/ कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में चैनपुर सीट इस बार सुर्खियों में है। यहां सियासी पारा चरम पर है क्योंकि मैदान में दो दिग्गज मंत्री आमने-सामने हैं। एक ओर तीन बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद हैं जिन्होंने इस बार राजद का दामन थामा है वहीं दूसरी ओर पूर्व में विपक्ष से जीतकर अब एनडीए प्रत्याशी बने जमा खान हैं, जो इस समय बिहार सरकार में मंत्री पद संभाल रहे हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

22 प्रत्याशी मैदान में

इस सीट पर कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें कई छोटे दलों और निर्दलीयों ने भी ताल ठोकी है। हर उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है। लेकिन जनता इस बार मुद्दों पर वोट करने के मूड में दिख रही है।

सुनील शर्मा का दावा- जनता बदलाव चाहती है

जागरूक जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील शर्मा ने चुनावी जंग को नया रंग दे दिया है। उनका कहना है कि चैनपुर की जनता इस बार बदलाव के मूड में है। शर्मा ने कहा चैनपुर विधानसभा के 108 गाँव जो कैमूर की पहाड़ियों पर बसे हैं अब भी विकास से कोसों दूर हैं। यहाँ के लोग आज भी पानी सड़क और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब तक चैनपुर से तीन-तीन विधायक मंत्री बने लेकिन जनता को विकास का लाभ नहीं मिला। सिर्फ वादे हुए पर हकीकत में कोई बदलाव नहीं आया।

जनता को देना होगा एक मौका

सुनील शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा इस बार जनता हमें एक मौका दे फिर देखिए चैनपुर में विकास की नई बयार कैसे बहेगी। हमने देखा है कि कैसे वर्षों से यहाँ के गाँव उपेक्षा के शिकार हैं। अब बदलाव का वक्त आ गया है।

जनता का मूड- विकास बनाम व्यक्तित्व

चैनपुर की जनता इस बार जातीय समीकरणों से ऊपर उठकर विकास को मुद्दा बनाती दिख रही है। गाँव-गाँव में चर्चा है कि अब समय है उन नेताओं से सवाल पूछने का जिन्होंने वादे तो बहुत किए पर ज़मीनी काम नहीं किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता दो मंत्रियों में से किसे मौका देती है या फिर किसी नई आवाज़ को विधानसभा भेजती है।