पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर मंथन तेज हो गया है।विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी पार्टी 30 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इससे कम पर समझौता संभव नहीं है। मुकेश सहनी ने कहा हमारी पार्टी ने 6 राउंड की बैठक के बाद फैसला किया है कि 30 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना ही उचित रहेगा। हम सरकार बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और हमारी भूमिका किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं की जा सकती।

गठबंधन में कोई मालिक नहीं

सहनी ने गठबंधन के भीतर एक पार्टी के वर्चस्व के खिलाफ भी बयान दिया। उन्होंने कहा यह गठबंधन छह दलों का है। कोई किसी पर हुक्म नहीं चला सकता। यह किसी एक पार्टी की जागीर नहीं है। हर दल की अपनी ताकत और क्षेत्रीय पहुंच है इसलिए बराबरी के साथ फैसला होना चाहिए। सहनी ने यह भी जोड़ा कि वीआईपी ने पहले 60 सीटों पर लड़ने का विचार किया था लेकिन गठबंधन की सहजता को ध्यान में रखते हुए सीटों की संख्या कम की गई। उन्होंने कहा हमने सभी सहयोगियों का सम्मान करते हुए निर्णय लिया है। हम अपने मजबूत नंबर पर ही चुनाव लड़ेंगे।

डिप्टी सीएम पद की भी रखी मांग

मुकेश सहनी ने इस बार डिप्टी सीएम पद की मांग भी खुलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि वीआईपी सिर्फ सहायक पार्टी नहीं है बल्कि सत्ता में भागीदारी चाहती है। उन्होंने दो टूक कहा हम गठबंधन के हिस्सेदार हैं।

इस बार गलती नहीं दोहराएंगे

पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए सहनी ने कहा कि 2020 में वीआईपी को नजरअंदाज किया गया था लेकिन इस बार वैसा नहीं होगा। पिछली बार हमने जो गलती की उसे दोहराएंगे नहीं। सहनी ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें किसी पार्टी से ऑफर की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा हमें किसी से सीटें नहीं चाहिए। हम अपनी तय रणनीति और सीटों पर चुनाव लड़ेंगे उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला एक-दो दिन में सामने आ सकता है।