पश्चिमी चंपारण। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पश्चिमी चंपारण में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद झूठ का पुलिंदा लेकर जनता के बीच आई हैं। इनके वादों पर भरोसा करना अपने भविष्य से खिलवाड़ है।
माफियाओं की संपत्ति जब्त करेंगे
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार ने जो भी वादा किया उसे पूरा किया। उन्होंने कहा हमने कहा था कि माफियाओं की संपत्ति जब्त करेंगे तो आज उत्तर प्रदेश में माफिया या तो जेल में हैं या उनकी अवैध संपत्ति नीलाम हो चुकी है। यही है मोदी का मॉडल और योगी की गारंटी।
हम जो कहते हैं, करके दिखाते हैं
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि NDA की सरकार केवल वादे नहीं करती, बल्कि उन्हें पूरा करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब झूठे वादों के जाल में नहीं फंसने वाली। जो विकास उत्तर प्रदेश में हुआ है, वही विकास बिहार में भी होगा अगर डबल इंजन की सरकार बनेगी। जनता अब जान चुकी है कि कौन काम करता है और कौन सिर्फ वादा करता है।
सीतामढ़ी में बोले योगी
योगी आदित्यनाथ ने सीतामढ़ी में आयोजित सभा में बिहार के युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि आज मैं आपसे यह पूछने आया हूं कि वे कौन लोग हैं जिन्होंने बिहार के युवाओं की पहचान पर संकट पैदा किया? यह वही लोग हैं जो वर्षों तक सत्ता में रहे लेकिन युवाओं को बेरोजगारी और पलायन की तरफ धकेल दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा अपनी मेहनत और बुद्धि से देश-दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं, लेकिन RJD और कांग्रेस ने बिहार की छवि को हमेशा नुकसान पहुंचाया। अब बिहार के लोग यह तय कर चुके हैं कि उन्हें छल और भ्रष्टाचार की राजनीति नहीं चाहिए। NDA की सरकार ही बिहार को नई दिशा दे सकती है।
कांग्रेस और RJD को अब मौका नहीं मिलेगा
योगी आदित्यनाथ ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस बार महागठबंधन को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा बिहार के लोग अब समझ चुके हैं कि झूठ और जातिवाद की राजनीति से राज्य का भला नहीं हो सकता। जनता इस बार विकास और सुशासन के नाम पर वोट देगी और कांग्रेस-RJD को अब दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

