पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को अपनी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इनमें से 12 मंत्रियों, 9 महिलाओं और 48 मौजूदा विधायकों को फिर से मौका दिया है। बीजेपी इस बार राज्य की कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
पार्टी की ओर से यह सूची केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी के बाद जारी की गई। सूची में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया गया है। पार्टी ने अपने अनुभवी चेहरों के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार फिर से है तैयार – चुनने को NDA सरकार!” उन्होंने आगे लिखा, “भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों की सूची को अपनी स्वीकृति प्रदान की है। केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा चयनित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं।”
सीएम धामी ने अपने पोस्ट में यह विश्वास भी जताया कि बिहार की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार को समर्थन देगी और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। बीजेपी की यह पहली सूची आने के बाद अब जेडीयू और अन्य सहयोगी दलों की सूचियों पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं।
खत्म हुआ इंतजार! UKSSSC की तरफ से परीक्षा की नई डेट जारी, जानिए कब होगी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें