पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रणनीति तेज कर दी है। पार्टी ने अब मध्यप्रदेश की तर्ज पर बूथ मैनेजमेंट को मजबूती देने का फैसला किया है। इस सिलसिले में एमपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा (वीडी शर्मा) को पटना जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद शर्मा ने चुनावी कमान संभाल ली है। बीजेपी ने पटना जोन की 8 लोकसभा और 42 विधानसभा सीटों की कमान वीडी शर्मा को दी है। उनका मुख्य फोकस बूथ मैनेजमेंट और शक्ति केंद्रों को मजबूत करने पर रहेगा। पार्टी का मानना है कि यदि बूथ स्तर पर संगठन सशक्त होगा, तो चुनाव में जीत की राह आसान होगी।
कार्यकर्ताओं संग पहली बैठक
जिम्मेदारी मिलते ही वीडी शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए बिहार की मुंगेर और बेगूसराय लोकसभा सीटों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने की रणनीति पर चर्चा की। शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता चुनावी योद्धा है और हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करनी है।
गिरिराज सिंह से की चर्चा
बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से भी वीडी शर्मा ने मुलाकात की और बिहार चुनावी समीकरणों पर गहन चर्चा की। बैठक में चुनावी रणनीति स्थानीय मुद्दों और विपक्ष के हमलों का जवाब देने पर मंथन हुआ।
दिल्ली से लेकर बिहार तक नेताओं की मौजूदगी
विष्णुदत्त शर्मा की बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मलहोत्रा हरियाणा के पूर्व मंत्री हसीन और यूपी के विधायक शुलभ मणि भी मौजूद रहे। नेताओं ने माना कि बिहार चुनाव इस बार पूरी तरह संगठन और बूथ प्रबंधन पर टिका होगा।
बिहार में एमपी का फॉर्मूला
बीजेपी का मानना है कि मध्यप्रदेश का बूथ प्रबंधन मॉडल बेहद सफल रहा है। अब उसी तर्ज पर बिहार में भी हर बूथ पर कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे और मतदाताओं तक पहुंच बनाएंगे। पार्टी का फोकस केवल बड़े कार्यक्रमों पर नहीं बल्कि हर गांव, हर मोहल्ले और हर बूथ पर मौजूदगी दर्ज कराने पर है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें