पटना। जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कानून-व्यवस्था और चुनाव प्रक्रिया को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार अब पहले जैसा नहीं रहा, जहां चुनाव कराना एक चुनौती हुआ करता था। अब राज्य में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं।

संजय झा ने कहा कि पहले बिहार में चुनाव छह चरणों में होते थे और दो महीने तक चलते थे। अब नक्सलवाद खत्म हो गया है और कानून व्यवस्था इतनी मजबूत हो चुकी है कि हमारी पार्टी ने सिर्फ एक चरण में चुनाव कराने की मांग की थी।

‘अब अपहरण और डर का माहौल नहीं’

संजय झा ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जब स्कूल के बच्चों, डॉक्टरों और उद्योगपतियों का अपहरण आम बात थी। उन्होंने कहा कि पटना में तो नेताओं के घरों से फिरौती के लिए फोन आते थे, उनके अनुसार, यह सब उस दौर की देन है जब आपराधिक छवि वाले लोगों का दबदबा था, और आज भी उन्हीं चेहरों को विपक्ष टिकट देकर आगे बढ़ा रहा है।

विपक्ष पर गंभीर आरोप

संजय झा ने सीधे तौर पर विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि वे आज भी उन्हीं दागी और आपराधिक छवि वाले चेहरों को मंच दे रहे हैं जिन्होंने वर्षों तक बिहार की छवि को देश और दुनिया में खराब किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बिहार को अपहरण, हत्या और फिरौती की राजधानी बना चुके थे, आज उन्हीं के साथ खड़े हैं।

बदलते बिहार की तस्वीर पेश की

जेडीयू सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास और बदलाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज बिहार में निवेश, शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है और अब राज्य कानून के राज की मिसाल बन चुका है।