समस्तीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने समस्तीपुर में एनडीए की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि जनता पूरी तरह से एनडीए के साथ है और इस बार गठबंधन को ऐतिहासिक बहुमत मिलने जा रहा है।

जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि जनता पूरी तरह से तैयार और उत्साहित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। हमें पूरा भरोसा है कि इस बार NDA 225 सीटें पार करने वाली है।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने किया विकास

शांभवी चौधरी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम हुए हैं, वे पिछले दो दशकों में अभूतपूर्व हैं। बिहार की जनता जानती है कि विकास का दूसरा नाम एनडीए है।

महिलाओं और युवाओं का समर्थन NDA के साथ

शांभवी चौधरी ने कहा कि बिहार की महिलाएं और युवा इस बार एनडीए की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो योजनाएं लागू की गईं, उनसे हर घर में बदलाव आया है। युवा रोजगार और अवसर की उम्मीद में एनडीए के साथ खड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार में SIR के बाद महिला वोटरों की संख्या में आई भारी कमी, 22.74 लाख महिलाओं का नाम कटा