Bihar Election 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच बुर्के वाली महिलाओं (Muslim Women wearing burqas) को लेकर राजनीति पारा हाई हो गया है। गिरिराज सिंह ने बुर्के वाली महिलाओं की जांच की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ र्के वाली महिलाओं की जांच भी शुरू हो गई है। बक्सर में बुर्के वाली महिलाओं की जांच की जा रही है। वहीं मुजफ्फरपुर के 3 बूथों पर लोगों ने वोट बहिष्कार किया है। जबकि दानापुर-मधेपुरा-राघोपुर में ईवीएम खराब की खबरें सामने आई है। इधर वैशाली में ईवीएम खराब होने पर लोगों ने वोट चोर के नारे लगाए।

मुजफ्फरपुर के गायघाट विधान सभा में 3 बूथों पर वोट बहिष्कार हुआ है। बूथ नंबर 161, 162 और 170 पर मतदाताओं ने पुल और सड़क निर्माण को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया है। तेजस्वी यादव के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में भी EVM खराब होने से मतदान रोकना पड़ा है।

जबकि दानापुर के बूथ नंबर 196 में ईवीएम खराब होने से वोटिंग में रुकावट आई है। आधे घंटे के बाद वोटिंग शुरू हुई। बख्तियार पुर के बूथ नंबर 316 में ईवीएम खराब हुई, इसकी वजह से मतदान केंद्र में लंबी कतार देखने को मिल रही है। राघोपुर में एक बूथ पर ईवीएम खराब होने पर मतदान रोका गया है। मोकामा बूथ संख्या 234 पर बेहद धीमी मतदान की शिकायत की गई है. महिलाओं एवं पुरुषों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं।

पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ीः पटना के फतुहा विधानसभा क्षेत्र के हाजीपुर गांव स्थित बूथ संख्या 254 पर तैनात पीठासीन अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता (असिस्टेंट मैनेजर) की चुनाव ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में उन्हें फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जांच में पता चला कि ब्लड प्रेशर बढ़ने से उनकी तबीयत बिगड़ी थी। फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर है।

वैशाली में लोगों ने वोट चोर के नारे लगाए

वैशाली के लालगंज के बूथ नंबर 334-335 में EVM खराब होने पर लोगों ने वोट चोर के नारे लगाए। बूथ पर जमकर हंगामा हुआ। दरभंगा के बूथ नंबर 153 पर EVM खराब होने से वोटिंग शुरू नहीं हुई है।

वैशाली के लालगंज में EVM खराब होने के बाद हंगामा। वोट चोर के नारे लगे।


सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के लिए वोटिंग जारी है। 18 जिलों की 121 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। दो घंटे में सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 13.13 फीसदी वोटिंग हुई है। आज की 121 सीटों में 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है।

सुबह 9 बजे तक % वोटिंग
बेगूसराय14.6
भोजपुर13.11
बक्सर13.28
दरभंगा12.48
गोपालगंज13.57
खगड़िया14.15
लखीसराय7
मधेपुरा13.74
मुंगेर13.37
मुजफ्फरपुर14.38
नालंदा12.45
पटना11.22
सहरसा15.27
समस्तीपुर12.46
सारण13.3
शेखपुरा12.97
सीवान13.35
वैशाली14.3

पहले फेज में 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

बता दें कि पहले फेज में 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 3.75 करोड़ वोटर्स करेंगे। वोटिंग के लिए 45,341 बूथ बनाए गए हैं। पहले फेज में 10 हॉट सीटें हैं। जिसमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर है। 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर है। सुरक्षा के लिहाज से पोलिंग बूथों पर 4 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m