पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन एनडीए के नेताओं ने राज्य के अलग-अलग जिलों में जनसभाएं कर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। बेतिया, पटना और पश्चिम चंपारण तक भाजपा के दिग्गज नेताओं ने कहा कि इस बार बिहार में फिर से एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है।

बिहार एनडीए मय हो चुका है

बेतिया के सिकटा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि आज बिहार की जनता एनडीए के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा जिस प्रकार का अभूतपूर्व उत्साह आज सिकटा की धरती पर देखा गया उससे स्पष्ट है कि पूरा बिहार एनडीए मय हो चुका है। गृह मंत्री अमित शाह के आगमन वाले इस सम्मेलन में करीब 30,000 लोग मौजूद थे। ये दिखाता है कि इस बार बिहार में एनडीए 225 सीटों का आंकड़ा छू लेगा।

जंगलराज में लौटने वाली नहीं

जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा में जो कदम बढ़ाए हैं उससे जनता में भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जनता अब पिछली सरकारों के ‘जंगलराज’ में लौटने वाली नहीं है।

हमला करने की कोशिश

इसी बीच भाजपा सांसद रवि किशन ने बताया कि नौतन विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान उन पर हमला करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा हम पर हमला करने की कोशिश की गई, लेकिन हमारे कार्यकर्ता सतर्क रहे। विरोधी दल को अपनी हार दिख रही है, इसलिए अब वे हिंसा पर उतर आए हैं। हमें फोन पर जान से मारने की धमकियां भी दी गई हैं, लेकिन यूपी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने तेजस्वी पर साधा निशाना

पटना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा जनता ने फैसला कर लिया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव अब घबराहट में महिलाओं के खाते में पैसे डालने की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें भलीभांति जानती है। लालू के राज में भय था, आज भरोसा है। तब क्राइम राज था, अब बिहार प्राइम स्टेट बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को बीमारू राज्य से विकासशील राज्य की श्रेणी में लाया है।

एनडीए की जीत तय

दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की ‘डबल इंजन सरकार’ ने बिहार में विकास को जमीन पर उतारा है। उन्होंने कहा कि जिस बिहार को कभी बीमारू राज्य कहा जाता था, अब वही राज्य विकास के पथ पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

एनडीए के पक्ष में माहौल

वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पटना में कहा कि बिहार का माहौल पूरी तरह एनडीए के पक्ष में है। उन्होंने कहा जनता अब धोखे में नहीं आने वाली। मोदी और नीतीश की जोड़ी पर जनता को भरोसा है और बिहार अब विकास के रास्ते से पीछे नहीं हटेगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेताओं ने राज्यभर में 40 से अधिक सभाएं कीं और दावा किया कि 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग में एनडीए को भारी बढ़त मिलने वाली है।