Bihar Election: बिहार की सियासत में बयानबाज़ी का दौर तेज़ होता जा रहा है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को दिल्ली में एक बड़ा बयान देते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की साजिश कर रही है, लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है।
पप्पू यादव ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, उपेंद्र कुशवाहा खुद कह चुके हैं कि गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है। लेकिन नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं। अब यह जनता के सामने आ गया है कि भाजपा कितनी लालची है और किस तरह सत्ता के लिए खेल खेल रही है। जनता भाजपा की इस साजिश को समझ चुकी है कि वह नीतीश कुमार को हटाना चाहती है।
पप्पू यादव के इस बयान को एनडीए के भीतर चल रही खींचतान और संभावित असंतोष की ओर संकेत के रूप में देखा जा रहा है। वहीं यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और राजनीतिक समीकरण लगातार बदल रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को लेकर जो अफवाहें उड़ाई जा रही थीं, वे बेबुनियाद साबित हुई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद हाल में सामने आकर इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।
भाजपा पर तीखा हमला
पप्पू यादव ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में भाजपा केवल सत्ता की भूखी है। उन्होंने कहा कि “भाजपा का उद्देश्य केवल कुर्सी है, न कि जनता का हित। लेकिन अब बिहार की जनता पूरी तरह जागरूक है और वे समझ गए हैं कि कौन उनके विकास के लिए काम कर रहा है और कौन सिर्फ साजिश रच रहा है।”
ये भी पढ़ें- ‘संजय-विजय और ललन सिंह ने JDU को बर्बाद कर दिया’, नामांकन के बाद तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें