पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरूवार शाम को शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 60.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य भर में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, हालांकि कई इलाकों में बारिश और छिटपुट घटनाओं के बावजूद मतदान का उत्साह देखने को मिला।
बेगूसराय ने मारी बाजी
राज्य के 18 जिलों में हुए पहले चरण के मतदान में बेगूसराय जिले ने 67.32% मतदान के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं शेखपुरा जिले में सबसे कम 52.36% वोटिंग दर्ज की गई। राजधानी पटना में औसतन 55.02% वोट पड़े, लेकिन शहरी इलाकों में उत्साह कुछ कम दिखा।
शहरी सीटों पर ठंडी रही वोटिंग की रफ्तार
पटना शहर की सीटों पर मतदान का प्रतिशत ग्रामीण इलाकों की तुलना में काफी कम रहा। कुम्हरार में 39.52%, दीघा में 39.10% और बांकीपुर में 40% वोटिंग दर्ज हुई। चुनावी जानकारों का कहना है कि शहरी मतदाताओं में मतदान को लेकर लापरवाही का रुझान स्पष्ट दिखा।
एक घंटे पहले बंद हुआ मतदान
चुनाव आयोग ने सुरक्षा कारणों से कुछ अतिसंवेदनशील इलाकों के 56 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक ही मतदान कराने का फैसला लिया था। इनमें सिमरी बख्तियारपुर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा जैसे क्षेत्र शामिल थे। इसके बावजूद किसी बड़े उपद्रव या हिंसक घटना की खबर नहीं आई।
उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद
पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है। अब इन सभी की किस्मत 14 नवंबर को खुलेगी जब मतगणना होगी।
बड़ी सियासी हस्तियों की साख दांव पर
इस चरण में दो उपमुख्यमंत्री समेत 18 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अनंत सिंह जैसे दिग्गज उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों से मैदान में हैं। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि पहले चरण का मतदान आने वाले चरणों का रुख तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।
वोटिंग खत्म, अब निगाहें नतीजों पर
पहले चरण के मतदान के साथ ही बिहार की राजनीति में अब चर्चा का केंद्र नतीजों की ओर मुड़ गया है। सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने बूथों पर पड़े वोटों का गणित जोड़ने में जुट गए हैं। राज्य के 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं और पहले चरण की वोटिंग के साथ अब आधी जंग खत्म हो चुकी है। 14 नवंबर को ये तय होगा कि बिहार की सियासत में किसकी होगी वापसी और किसकी कुर्सी जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

