नवादा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 47.62% वोटिंग दर्ज की गई, जो पहले चरण की तुलना में करीब 6 प्रतिशत अधिक है। इस चरण में 12 मंत्रियों समेत कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 3.70 करोड़ मतदाता करने वाले हैं।

घटनाओं की खबरें सामने आई

सबसे अधिक मतदान किशनगंज जिले में 51.86% दर्ज किया गया है, जो मुस्लिम बहुल इलाका है। वहीं, अररिया, नवादा और बेतिया से हिंसा और अनियमितता की घटनाओं की खबरें सामने आई हैं।

अररिया में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस समर्थक

अररिया जिले में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प हो गई। कांग्रेस समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पटक-पटक कर मारने की धमकी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और स्थिति पर काबू पाया। प्रशासन ने बताया कि फिलहाल माहौल नियंत्रण में है और मतदान दोबारा शुरू करवा दिया गया है।

बेतिया में रिश्वतखोरी का मामला

बेतिया में पैसा लेते हुए दो राजद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

प्रत्याशी को खदेड़ा गया

वहीं नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल सिंह को ग्रामीणों ने धरिया गांव से खदेड़ दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक रहते उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं कराया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के वक्त आकर वादे करने का कोई औचित्य नहीं है।

बूथों पर मतदान चल रहा

इस बीच, पूरे राज्य में 45,399 बूथों पर मतदान चल रहा है। इनमें से 4,109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। यहां शाम 4 से 5 बजे तक मतदान जबकि अन्य जगहों पर 6 बजे तक वोटिंग होगी।

14 नवंबर को मतगणना होगी

चुनाव आयोग के अनुसार अब तक का मतदान उत्साहजनक रहा है। महिलाओं की भागीदारी पहले चरण की तरह इस बार भी काफी बढ़ी है। 14 नवंबर को मतगणना होगी, जिसके बाद यह तय होगा कि बिहार की सत्ता की कुर्सी किसके हाथ जाएगी। दूसरे चरण की वोटिंग में हिंसा और विरोध के बीच भी लोकतंत्र का उत्सव जारी है जहां जनता अपने मत से नए बिहार की दिशा तय कर रही है।