Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Election) को लेकर अपने राजनीतिक इरादे साफ कर दिए हैं.

रोहतास जिले के डेहरी में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए ज्योति सिंह ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वे इस बार काराकाट की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी बड़ी पार्टी से टिकट नहीं मिला, तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगी.

वहीं औरंगाबाद में मीडिया से बातचीत में पवन सिंह द्वारा फंड देने के सवाल पर ज्योति सिंह ने कहा कि लोगों को पता है, ऐसा नहीं है कि कुछ छुपा है… क्योंकि मीडिया में सारी चीजे हैं… और में लिए जो भी चीजे करते हैं मेरे पापा करते हैं… मेरे साथ मेरी फैमिली खड़ी है. फिलहाल अभी फैमिली के अलावा कोई नहीं है.

किसी पार्टी और कहां से चुनाव लड़ने के सवाल पर ज्योति सिंह ने कहा कि मुझे किस तरह से यहां प्यार मिल रहा है. जिन भी पार्टियों के पास बैठी तो यहां तक कह कर आई हूं कि मुझे जहां से टिकट मिलेगा, जिस विधानसभा से टिकट मिलेगा मैं वहां से सीट निकाल लूंगी.

ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी की मंशा शरीयत वाली’, बिहार बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर जारी किया विवादित पोस्टर