पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है और इसी कड़ी में भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एनडीए गठबंधन की संभावित जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि एनडीए एक ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है और इस बार का चुनाव बेहद खास होने जा रहा है।

रवि किशन ने कहा कि हम बिहार को बहुत अच्छे से जानते हैं, और हमारा मानना है कि एनडीए गठबंधन इस बार बहुत बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा है। हमारा प्रयास है कि उन क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान दें, जहां भाजपा को पहले सफलता नहीं मिली। हम वहां भी मजबूती से उतरेंगे।

मां सीता की धरती पर आ रहे हैं विश्व के सबसे बड़े नेता

अपने बयान में रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बिहार दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े नेता मां सीता की धरती पर आ रहे हैं। हमारे लिए इससे बड़ी खुशखबरी और कोई नहीं हो सकती। मोदी और नीतीश कुमार को बिहार ने अपने सीने से लगा लिया है।

यादव, मुसलमान और युवा NDA की ओर आकर्षित

भाजपा सांसद ने कहा कि इस बार यादव, मुसलमान और युवा वर्ग भी एनडीए से जुड़ रहा है। रवि किशन ने कहा कि जो पहले बीजेपी को वोट नहीं करते थे, वे भी अब एनडीए की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हमारी इन वर्गों के लोगों से लगातार बातचीत हो रही है और माहौल में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।

इतिहास रचने जा रहा है बिहार

रवि किशन ने इस चुनाव को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार के राजनीतिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। मेरा आकलन है कि एनडीए गठबंधन रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेगा। बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है।