Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों ने साफ कर दिया है कि राज्य की सत्ता की चाबी एक बार फिर एनडीए के हाथ में जाती दिख रही है। शुरुआती से लेकर मध्य चरण तक आए आंकड़ों में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन लगातार दमदार बढ़त बनाए हुए है। एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है, जो एकतरफा बढ़त मानी जा रही है।

200 सीटों के पार पहुंचा एनडीए

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के अनुसार बीजेपी 95 और जेडीयू 82 सीटों पर आगे है। एनडीए की सहयोगी लोजपा (रामविलास) 20, जबकि हम (HAM) 5 और रालोजपा (RLM) 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस तरह एनडीए ने 200 सीटों का विशाल आंकड़ा पार कर लिया है।

कांग्रेस का बुरा हाल

एनडीए के मुकाबले पूरा महागठबंधन मिलकर भी 30 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है। राजद 25 सीट, कांग्रेस 3, भाकापा माले 2 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है। वहीं, वीआईपी का खाता तक नहीं खुला है।

मुझे प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया- शशि थरूर

बिहार में कांग्रेस और महागठबंधन के बुरे प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, यह बिल्कुल साफ है कि एनडीए को भारी बढ़त हासिल है। यह निश्चित रूप से बेहद निराशाजनक है और अगर यही आखिरी नतीजा होता है, तो मुझे लगता है कि गंभीर आत्मनिरीक्षण की जरूरी होगी और मेरा मतलब सिर्फ़ आत्मनिरीक्षण, बैठकर सोचना नहीं है, बल्कि यह भी स्टडी करना है कि क्या गलत हुआ? क्या रणनीतिक, संदेशात्मक या संगठनात्मक गलतियां थीं?

उन्होंने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि, मैंने बिहार में प्रचार नहीं किया। मुझे बिहार में प्रचार के लिए बुलाया नहीं गया था, इसलिए मैं आपको कोई जमीनी जानकारी नहीं दे सकता। लेकिन मैं लोगों से बात कर रहा हूं। हमारी पार्टी के नेताओं को इस बात का गंभीर विश्लेषण करना चाहिए कि कहां चूक हुई?

बिहार में हुई वोट चोरी- सिद्धारमैया

वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बिहार चुनाव के रुझानों पर यह दावा किया कि, बिहार में भी “वोट चोरी” हुई है, जहां सत्तारूढ़ एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक कांग्रेस-राजद गठबंधन की हार और एनडीए के बहुमत के साथ जीत की ओर बढ़ने के कारणों की जानकारी नहीं मिली है।

बिहार में महागठबंधन की हार पर सिद्धारमैया ने कहा कि, हमें जनता के जनादेश को स्वीकार करना होगा। मुझे नहीं पता कि हार का कारण क्या है, मैं वहां (बिहार) नहीं गया था? मुझे नहीं पता कि किसने (हमें) वोट नहीं दिया, एनडीए इतने बड़े बहुमत से क्यों जीता, मैं जानने की कोशिश करूंगा।

यह पूछे जाने पर कि बिहार में ओबीसी वोट निर्णायक होने के बावजूद, मतदाता कांग्रेस पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं, इसपर उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता। नीतीश कुमार कौन हैं? क्या वह ओबीसी नहीं हैं? बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, उन्होंने यहां भी चोरी की है। हालांकि, उन्होंने कोई ब्यौरा नहीं दिया।

ये भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025 LIVE: प्रंचड बहुमत मिलने से NDA के नेता गदगद, कहा- बिहार तो झांकी है, आगे बंगाल बाकी है…