Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों ने साफ कर दिया है कि राज्य की सत्ता की चाबी एक बार फिर एनडीए के हाथ में जाती दिख रही है। शुरुआती से लेकर मध्य चरण तक आए आंकड़ों में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन लगातार दमदार बढ़त बनाए हुए है। एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है, जो एकतरफा बढ़त मानी जा रही है।

200 सीटों के पार पहुंचा एनडीए

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के अनुसार बीजेपी 91 और जेडीयू 81 सीटों पर आगे है। एनडीए की सहयोगी लोजपा (रामविलास) 21, जबकि हम (HAM) और रालोजपा (RLM) 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस तरह एनडीए ने 200 सीटों का विशाल आंकड़ा पार कर लिया है। इसके मुकाबले पूरा महागठबंधन मिलकर भी 35 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है।

पीएम मोदी आज शाम 6 बजे पहुंचेंगे बीजेपी मुख्यालय

रुझानों में बंपर बढ़त देख एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न और उत्साह का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे। वहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और इस जीत को जनता के विश्वास और सरकार के विकास कार्यों की स्वीकृति बताएंगे।

दिल्ली में बीजेपी समर्थकों का जश्न

रुझानों के बीच दिल्ली में बीजेपी समर्थकों ने जश्न शुरू कर दिया है। ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता नाचते नजर आए। कई जगहों पर आतिशबाज़ी और मिठाई बांटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025 LIVE: पांच वो बड़े फैक्टर? जिसने बिहार चुनाव में डुबोई महागठबंधन की लुटिया