Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों ने साफ कर दिया है कि राज्य की सत्ता की चाबी एक बार फिर एनडीए के हाथ में जाती दिख रही है। शुरुआती रुझान अब धीरे-धीरे नतीजों में बदलने लगी है। फिलहाल एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है, जो एकतरफा बढ़त मानी जा रही है।

किस सीट पर किसे मिली जीत?

  • मोकामा से जदयू उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की है। अनंत सिंह ने राजद की वीणा देवी को बड़े अंतर से मात दी है। अनंत सिंह ने 29 हजार 710 वोट से जीत हासिल की है।
  • केसरिया सीट से जदयू के शालिनी मिश्रा चुनाव जीत गई हैं।
  • बिहपुर विधानसभा से बीजेपी के इंजीनियर शैलेन्द्र ने जीत हासिल की है।
  • गया शहर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार ने 20 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की है।
  • बेतिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने 17000 वोटों से हासिल की जीत।
  • झंझारपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा ने 54849 हजार से अधिक वोट हासिल की जीत।
  • फुलपरास सीट से जदयू की शिला मंडल को मिली जीत।
  • बिस्फी सीट से राजद के आशिफ अहमद को मिली जीत।
  • खजौली सीट से बीजेपी के अरुण शंकर प्रसाद जीते।
  • बाबूबरही सीट से जदयू की मीना कुमारी ने हासिल की जीत।
  • हरलाखी सीट से जदयू के सुधांशु शेखर को मिली जीत।
  • मधुबनी सीट से आरएलम माधव आनंद को मिली जीत।
  • राजनगर सीट से बीजेपी के सुजीत पासवान को मिली जीत।
  • लौकहा सीट से जदयू के सतीश साह ने हासिल की जीत।
  • बेनीपट्टी सीट से बीजेपी के विनोद नारायण झा को मिली जीत।
  • दरभंगा शहर से बीजेपी के संजय सरावगी ने छठी बार जीत हासिल की है।
  • हयाघाट सीट से बीजेपी के रामचंद्र प्रसाद ने दूसरी बार जीत हासिल की है।
  • केवटी सीट से बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने जीत हासिल कर दूसरी बार विधायक बने हैं।
  • नरकटियागंज सीट से बीजेपी के संजय कुमार पांडेय को मिली जीत।
  • बगहा सीट से बीजेपी के राम सिंह को मिली जीत।
  • लौरिया सीट से बीजेपी के विनय बिहारी बने विधायक।
  • मधुबन सीट से बीजेपी के राना रणधीर बने विधायक।
  • राजनगर (एससी) सीट से बीजेपी सुजीत कुमार ने जीत हासिल की है।
  • पूर्णिया सीट से बीजेपी के विजय कुमार खेमका को मिली जीत।
  • कोरहा विधानसभा सीट से बीजेपी की कविता देवी बनी विधायक।
  • बरुराज सीट से बीजेपी के अरुण कुमार सिंह बने विधायक।
  • साहेबगंज सीट से बीजेपी के राजू कुमार सिंह ने जीत हासिल की है।
  • बनियापुर सीट से बीजेपी के केदार नाथ सिंह विधायक बने हैं।
  • बिक्रम सीट से बीजेपी के सिद्धार्थ सौरव विधायक बने हैं।
  • ठाकुरगंज सीट से जदयू के गोपाल कुमार अग्रवाल ने जीत हासिल की है।
  • कल्याणपुर सीट से जदयू के महेश्वर हजारी ने जीत हासिल कर विधायक बने हैं।
  • अलौली सीट से जदयू के राम चंद्र सदा ने जीत हासिल की है।
  • शेखपुरा सीट से जदयू के रणधीर कुमार सोनी ने जीत हासिल की है।
  • हरनौत सीट से जदयू के हरि नारायन सिंह को जीत मिली है।
  • मसौढ़ी सीट से जदयू के अरुण मांझी विधायक बने हैं।
  • बेलागंज सीट से जदयू की मनोरमा देवी ने जीत हासिल कर विधायक बनी हैं।
  • भोरे सीट से जदयू के सुनील कुमार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं।
  • उदयपुर सीट से राजद के आलोक कुमार मेहता ने जीत हासिल की है।
  • फतुहा सीट से राजद के डॉ. रामानंद यादव को जीत मिली है।
  • मनेर सीट से राजद के भाई वीरेंद्र ने जीत हासिल की है।
  • बोधगया सीट से राजद के कुमार सर्वजीत ने जीत हासिल की है।
  • किशनगंज सीट से कांग्रेस के कमरुल होदा ने जीत हासिल की है।
  • गोविंदगंज सीट से एलजेपी आर के राजू तिवारी ने जीत हासिल की है।
  • जोकीहाट सीट से एआईएमआईएम के मोहम्मद मुर्शीद आलम विधायक बने हैं।
  • कोचाधामन सीट से एआईएमआईएम के मोहम्मद सरवर आलम ने जीत हासिल की है।
  • इमामगंज सीट से हम की दीपा कुमारी ने जीत हासिल कर विधायक बनी हैं।

खबर अपडेट हो रही है…..