Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है। 3 घंटे के रुझानों में एनडीए (NDA) को जबरदस्त बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। रुझानों में NDA की आंधी में महागठबंध उड़ गई है। एनडीए 185 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। यही रुझान अगर नतीजे में तब्दील होता है तो महागठबंधन (Mahagathbandhan) और राजद (RJD) के लिए तगड़ा झटका लगेगा। एनडीए 185 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि महागठबंधन सिर्फ 50 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है।

तेजस्वी यादव लगातार पीछे

इस बीच सबसे बड़ी खबर जो सामने आ रही है वो यह है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटे अपनी-अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं। 5वें राउंड वोटों की गिनती के बाद राघोपुर से तेजस्वी यादव 106 वोटों से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के सतीश कुमार यादव लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। सतीश कुमार यादव को अब तक कुल 20,158 वोट मिले हैं। वहीं, तेजस्वी को 20,052 वोट मिले हैं।

चौथे नंबर पर खिसके तेज प्रताप यादव

मुहआ विधानसभा सीट पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं। यहां से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 4,399 वोट के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। एलजेपी (आर) के संजय कुमार सिंह महुआ सीट पर 19,106 वोट हासिल कर लीड बनाए हुए हैं. दूसरे स्‍थान पर 13,828 वोट के साथ आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन और तीसरे स्‍थान पर आईएमआईएम उम्‍मीदवार अमित कुमार को 6,875 वोट मिले हैं। ऐसा लग रहा है कि क्‍या वह अपनी जमानत भी बचा पाएंगे?

ये भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव में कांग्रेस ने मानी हार! जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल