Bihar Election Results 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है। शुरुआती दो घंटे के रुझानों में एनडीए (NDA) को जबरदस्त बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। बीजेपी (BJP) नेतृत्व वाली एनडीए 190 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि राजद (RJD) नेतृत्व वाली महागठबंन (Mahagathbandhan)  सिर्फ 55 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि ये सिर्फ शुरुआती रुझान है। शुरुआती रुझान अगर नतीजें में तब्दील होते हैं जबरदस्त बहुमत के साथ एनडीए वापसी करेगी। वहीं बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार दिख सकती है।

वहीं बिहार विधानवसभा की सभी 243 सीटों के रुझान सामने आ गय़ा है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। हालांकि इसकी सहयोगी पार्टी बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है। जदयू 84 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि बीजेपी 80 सीटों पर आगे चल रही है। लोजपा 22 सीट पर आगे चल रही है।

जबि महागठबंधन की हालत खराब दिथ रही है। राजद 37 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि राजद की सहयोगी पार्टी कांग्रेस सिर्फ 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

चुनाव आयोग के रुझानों में नीतीश कुमार की JDU बनी सबसे बड़ी पार्टी

चुनाव आयोग के 9.45 बजे तक के रुझानों के मुताबिक,

जेडीयू- 39
बीजेपी- 36
आरजेडी- 23
लोजपा (रा)- 10
कांग्रेस- 6
हम- 2
वीआईपी- 1
AIMIM- 1 
CPI (M)- 1
CPI (ML)- 1 
TPLRSP-1 

बड़े चेहरों में कौन आगे-कौन पीछे

  • तारापुर से BJP के सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं
  • लखीसराय से BJP के विजय सिन्हा आगे
  • राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
  • छपरा से RJD के खेसारी लाल आगे
  • दानापुर से RJD के रीतलाल यादव आगे
  • लालगंज से बाहुबली की बेटी और राजद प्रत्याशी शिवानी आगे
  • महुआ से तेजप्रताप पीछे चल रहे हैं
  • बेलागंज से JDU की मनोरमा देवी आगे

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m