नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से मतगणना जारी है, लेकिन चल वोटों की गिनती के बीच सत्तारूढ़ एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) बिहार में एक बार वापसी हो रही है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लिया है.

अब तक आए रुझानों में नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में चुनाव लड़ रही एनडीए बहुमत के करीब है. जबक‍ि महागठबंधन भी कड़ी टक्‍कर दे रहा है. फिलहाल रुझान में एनडीए 125 सीटों पर बढ़त या जीत हासिल करती दिख रही है, जो 243 सदस्यीय विधानसभा में सामान्य बहुमत से चार सीट अधिक है. वहीं विपक्षी महागठबंधन 110 सीटों पर बढ़त या जीत हासिल करती दिख रही है.

इसे भी पढ़ें- बिहार चुनाव: आरजेडी का बड़ा आरोप, नीतीश अपने अधिकारियों से करवा रहे धांधली, महागठबंधन जीत चुकी है 119 सीट 

दरअसल किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 122 सीट की जरूरत है. न्यूज़-18 बिहार के मुताबिक एनडीए 122 सीट और आरजेडी 109 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि अन्य पार्टी को 8 सीट मिल चुका है. इस तरह एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है.

इसे भी पढ़ें- मरवाही सीट पर तोड़ा जोगी परिवार का वर्चस्व, जानिए इतिहास रचने वाले कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव के बारे में