पटना। बिहार विधानसभा के लिए दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में धीमी गति से शुरू हुए मतदान ने दोपहर तक रफ्तार पकड़नी शुरू की है. सुबह 11 बजे जहां मतदान प्रतिशत 19.26 था, वहीं दोपहर को एक बजे तक यह बढ़कर 32.82 प्रतिशत तक पहुंच गया. दूसरे चरण के चुनाव में 1463 प्रत्याशियों का भाग्य दांव पर लगा है.

बिहार विधानसभा चुनाव में अधिकांश सीटों पर नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है. वहीं कुछ सीटों पर चिराग पासवास की अगुवाई वाली लोजपा चुनौती देती नजर आ रही है. इसके अलावा मैदान में उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और बसपा के बीच हुआ गठबंधन में सक्रिय है.

दूसरे चरण में लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के भाग्य का फैसला होना है. तेजस्वी यादव परिवार के पारंपरिक राघोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर तेजप्रताप यादव ने अपनी महुआ की पुरानी सीट छोड़कर हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा प्लूरल्स प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

सुबह चुनाव शुरू होने के साथ सभी दिग्गज प्रत्याशियों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सांसद नित्यानंद राय, सांसद निशीकांत दुबे ने वोट दिया,. तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव, भाई तेज प्रताप यादव, मां राबड़ी देवी ने मतदान किया. वहीं चिराग पासवान ने भाई प्रिंस राज के साथ मतदान किया.