पटना। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए निर्वाचन आयोग और प्रवर्तन एजेंसियां लगातार सख्त कार्रवाई कर रही हैं। चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है और अब तक राज्य भर में 100 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध जब्ती की जा चुकी है।
इन चीजों की गई जब्ती
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में अब तक नगद, शराब, ड्रग्स, कीमती धातुएं और अन्य फ्रीबीज (मुफ्त उपहार) मिलाकर 108.19 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की जब्ती की गई है। आयोग का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
3 नवंबर को हुई बड़ी जब्ती
3 नवंबर को राज्य के विभिन्न जिलों में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रवर्तन एजेंसियों ने मिलकर भारी मात्रा में अवैध वस्तुएं बरामद कीं।
इस दौरान
नकद राशि: 12.08 लाख रुपए
शराब: 120.4 लाख रुपए मूल्य की
ड्रग्स-मादक पदार्थ: 89 लाख रुपए के
फ्रीबीज और अन्य वस्तुएं: 13.1 लाख रुपए मूल्य की
कुल जब्ती: 234.3 लाख रुपए की
इन कार्रवाइयों को जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से अंजाम दिया गया।
आयोग की सख्ती से बढ़ी कार्रवाई
निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद सभी राज्य और केंद्रीय एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए कि आचार संहिता (MCC) के पालन में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। आयोग ने नगदी, शराब, ड्रग्स और अन्य प्रलोभनों की अवैध आवाजाही पर सख्त निगरानी रखने के लिए टीमों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। आयोग के अनुसार, इस बार तकनीक और फील्ड इंटेलिजेंस दोनों के संयोजन से कार्रवाई और भी प्रभावी हुई है।
824 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें तैनात
बिहार में 824 फ्लाइंग स्क्वॉड और 706 स्टैटिक सर्विलांस टीमें सक्रिय हैं, जो लगातार MCC उल्लंघन की शिकायतों पर नज़र रख रही हैं। किसी भी शिकायत पर कार्रवाई 100 मिनट के भीतर सुनिश्चित की जा रही है। इन टीमों के साथ ही जिला प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कार्रवाई के दौरान आम जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
C-VIGIL ऐप और 1950 हेल्पलाइन से होगी मॉनिटरिंग
आयोग ने बताया कि C-VIGIL मोबाइल ऐप के माध्यम से नागरिक आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा कॉल सेंटर नंबर 1950 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। यह शिकायत प्रणाली 24×7 सक्रिय है और सीधे संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी (DEO) या रिटर्निंग ऑफिसर (RO) तक पहुंचती है। आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए इस व्यवस्था का सक्रिय रूप से उपयोग करें।
जनता की मदद से होगा निष्पक्ष चुनाव
आयोग का कहना है कि जनता और प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग से ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संभव है। अब तक की कार्रवाई यह दर्शाती है कि आयोग किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर है और आखिरी दिन तक प्रवर्तन एजेंसियां मुस्तैदी से निगरानी में जुटी हुई हैं, ताकि मतदाताओं को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का अवसर मिल सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
 

