अतीश दीपंकर/भागलपुर । जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के गोराडीह में बुधवार को महागठबंधन की जनसभा में तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार की राजनीति में अब एक और नारा जोड़ दिया। इस कार्यक्रम में मंच से लेकर पंडाल में भारी भीड़ उमड़ी और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिखाई दिया। कार्यक्रम का संचालन राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने किया। सुबह से ही क्षेत्र के गांवों से समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। भीषण गर्मी के बावजूद लोगों में उत्साह देखने लायक था।

बीस साल में बिहार पीछे चला गया

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से बिहार भाजपा और नीतीश कुमार के हवाले है, लेकिन न रोजगार मिला, न उद्योग। सिर्फ महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़े हैं। तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बिहार से वोट लेती है और गुजरात में फैक्ट्रियां खोलती है, जबकि बिहार के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर कर दिया गया है। उन्होंने भाजपा को वोट चोर सरकार तक कहा।

महिलाओं को मिलेगा 30 हजार सालाना

तेजस्वी यादव ने सभा में कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर महिला को सम्मान योजना के तहत सालाना 30000 खाते में दिया जाएगा। हर घर के युवाओं को रोजगार देने की योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा जो तेजस्वी कहता है वह करके दिखाता है

रजनीश कुमार बन सकते हैं उम्मीदवार

तेजस्वी यादव ने इशारों में कहा कि कहलगांव से रजनीश कुमार को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। मंच से उन्होंने उन्हें स्थानीय नेता के रूप में सराहा और कहा कि जनता की आवाज विधानसभा तक पहुंचाने का काम रजनीश करेंगे।

महागठबंधन के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी

कार्यक्रम में धौरिया विधायक भुदेव चौधरी, गोंड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मंच पर लगातार भाजपा भगाओ बिहार बचाओ के नारे गूंजते रहे।

जनता में दिखा बदलाव का जोश

सभा में युवाओं और महिलाओं की भारी मौजूदगी रही। तेजस्वी की घोषणाओं पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। स्थानीय मतदाताओं का कहना है कि अगर ये वादे पूरे हुए तो बिहार की।

इसे भी पढ़ें: रिवॉल्वर और RJD नंबर प्लेट वाली बाइक पर सियासत गरम, भाजपा ने कहा- यह बिहार के पुराने जंगलराज की दिलाता है याद