परवेज आलम/पश्चिम चंपारण। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को पश्चिम चंपारण जिला लोकतंत्र के रंग में सराबोर नजर आया। जिले की सभी विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ मतदान किया। इस दौरान जिले के कई दिग्गज नेताओं के साथ आईएएस अधिकारी गौरव कुमार ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और जनता से लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की।
राजनीति पर मुहर लगाएगी
वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही वोटिंग को लेकर खासा जोश देखने को मिला। यहां से निवर्तमान विधायक रिंकू सिंह ने मतदान के बाद पत्रकारों से कहा कि जनता इस बार भी विकास और भरोसे की राजनीति पर मुहर लगाएगी। मैंने अपने कार्यकाल में जो काम किए हैं, जनता उसका जवाब वोट से देगी।
मताधिकार का प्रयोग करें
वहीं पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता राजेश सिंह ने मधुबनी स्थित मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण रहा
रामनगर विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण रहा। यहां राजद उम्मीदवार सुबोध पासवान और भाजपा प्रत्याशी नंद किशोर राम दोनों ने अपने-अपने बूथों पर वोट डालकर जनता से अपील की कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें।
सशक्त सरकार के लिए मतदान करें
बगहा सदर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक राम सिंह ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने दावा किया कि जनता इस बार बिहार में एक स्थिर और मजबूत सरकार बनाने का मन बना चुकी है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह ने भी वोट डालते हुए कहा कि समय आ गया है कि लोग सशक्त सरकार के लिए मतदान करें।
अभी भी लंबी कतारें बनी हुई
2024 में नक्सल मुक्त घोषित किए जाने के बाद पश्चिम चंपारण में इस बार मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, वाल्मीकिनगर में अब तक 65.62%, बगहा में 63.86% और रामनगर में 62.57% से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। कई मतदान केंद्रों पर अभी भी लंबी कतारें बनी हुई हैं, जहां लोग उत्साहपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

