बिहार चुनाव से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी अंतिम मतदाता सूची को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर हमला बोल दिया है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ओवैसी ने कहा कि बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराये गये मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से भाजपा को मतदाताओं का ‘उत्पीड़न’ करने का मौका मिल जाएगा. वह सोशल मीडिया के उन पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें दावा किया गया था कि बिहार के एक निर्वाचन क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं को सूची से हटाने का प्रयास किया गया.

बिहार आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत, बिना मुआवजा दिए खेतों में खड़ी फसलों को उखाड़ रही सरकार, अब नहीं होने देंगे अत्याचार!

ओवैसी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ बिहार में एसआईआर की सच्चाई. राजनीतिक दलों, खासकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को धर्म के आधार पर मतदाताओं को परेशान करने और उन्हें हटाने का मौका मिलेगा. आज के भारत में, गरीब मुसलमानों और दलितों के पास केवल एक ही साधन है- वोट देने का उनका अधिकार. भाजपा उन्हें उत्पीड़न के खिलाफ असहाय बनाना चाहती है.’’

उदित राज ने RSS को बताया आतंकी संगठन: गिरिराज सिंह ने किया पलटवार, कहा- राहुल गांधी जैसे लोग केवल गाली देना जानते हैं