Bihar Elections 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी अब अपने चरम पर है। एक तरफ जहां टिकट बंटवारे को लेकर दिल्ली से पटना तक बैठकों और रुठने मनाने का दौर जारी है। वहीं, दूसरी तरफ बड़े-बड़े चुनावी वादों के साथ आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सरकार बनने पर हर घर में सरकारी नौकरी देने के ऐलान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, जो भ्रष्टाचारी हों, जिसके रग-रग में भ्रष्टाचार का खून हो। जो कहते हैं कि घर-घर सरकारी नौकरी देंगे… सरकारी नौकरी के बदले में उनके पिता ने जमीन ले लिया। ऐसे भ्रष्टाचारियों को जनता सबक सिखाएगी। जेपी के आंदोलन को कलंकित किया गया है, जिन्होंने आपातकाल लगाने का काम किया आज उसके गोद में बैठे हैं। ऐसे लोगों को जनता माफ नहीं करेगी।
वहीं, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एनडीए में सीट बंटवारे को कहा कि, बड़ी सहमति हो चुकी है। जब 4 पार्टियों का गठबंधन होगा तो विचार विमर्श लंबा होगा। मुझे विश्वास है कि बहुत जल्दी सब तय हो जाएगा। अब चुनाव की घोषणा हो चुकी है। अब हम सब चुनाव मैदान में हैं। हमारी तैयारी है कि NDA का ऐसा समझौता बने कि हम बहुमत के साथ फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएं।
वहीं, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, जनता नीतीश कुमार के साथ है। 14 नवंबर को नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार में भी मुस्लिम कार्ड खेल गए ओवैसी! सीमांचल के बाद मिथिलांचल पर गड़ाई नजर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें