Bihar Elections 2025: बिहार के मंत्री और जाले सीट से बीजेपी के उम्मीदवार जीवेश मिश्रा का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसमें वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, जाले विधानसभा की किसी मां ने बच्चा पैदा नहीं किया जो कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर यहां से चुनाव लड़ सके। बाहर से आकर लड़ना ठीक है। लेकिन जब हमारा प्रभारी बेनीपुर का ब्राह्मण लड़का बन गया तो इनके पेट में दर्द हो गया।

बता दें कि जाले सीट से कांग्रेस ने दिवंगत ललित नारायण मिश्रा के पौत्र ऋषि मिश्रा को मैदान में उतारा है, जिसे बीजेपी नेता ने ‘बाहरी उम्मीदवार’ करार देते हुए यह विवादित बयान दिया है।

मंत्री जीवेश मिश्रा ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा। उनका कहना है कि ये लोग 243 सीटों के बदले 2000 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, इसे महागठबंधन नहीं बल्कि लठबंधन कह सकते हैं। आपस में ही वे लोग लड़ रहे हैं। गौरबौराम विधानसभा को देखिए, राजद से अफजल अली और VIP से संतोष सहनी दोनों को सिंबल दे दिया गया। हमारे विचार से जाले में भी दो उम्मीदवार को सिंबल दे देना चाहिए था, तभी दो दो हाथ होते।

ऐसे में अब जनता की निगाहें इस सीट पर हैं कि स्थानीय बनाम बाहरी, और महागठबंधन की जटिलताओं के बीच किसका पलड़ा भारी होता है। जाले में इस बार चुनाव केवल मतों की लड़ाई नहीं, बल्कि पहचान और रणनीति की जंग भी बन चुका है।

ये भी पढ़ें- ‘जिनका इतिहास नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का हो…’, तेजस्वी की घोषणा पर संजय झा का करारा पलटवार