कुंदन कुमार, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष रह गए हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। प्रदेश में बीजेपी के लगातार बड़े नेताओं का दौरा जारी है। 13 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना आ रहे हैं।
जेपी नड्डा का पटना कार्यक्रम
पटना दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक अखबार के कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। इसके बाद वह बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। जहां वह कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे। बीजेपी के इस कोर कमेटी बैठक में विधानसभा चुनाव के मुद्दों पर और उम्मीदवारी को लेकर चर्चा होगी। इस दौरान वह सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर सकते हैं।
15 सितंबर को पूर्णिया दौरे पर PM मोदी
बता दें कि जेपी नड्डा के दौरे के बाद 15 सितंबर को पीएम मोदी बिहार (पूर्णिया) दौरे पर रहेंगे। बिहार चुनाव को लेकर पीएम का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस चुनावी साल में प्रधानमंत्री का यह सातवां बिहार दौरा होने वाला है।
पीएम मोदी अपने हर दौरे पर बिहार को नई परियोजनाओं की सौगात देते रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी पीएम के द्वारा करोड़ों रुपये की योजनाओं का ऐलान किए जाने की संभावना है। इस दौरान पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का भी उद्घाटन कर सकते हैं।
17 और 27 सितंबर को शाह का बिहार दौरा
जेपी नड्डा और पीएम मोदी के बाद 17 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आएंगे। इसके अलावा 27 सितंबर को वह फिर से बिहार का दौरा करेंगे। शाह पटना में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक करेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों के चयन, प्रचार रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी।
इन शीर्ष नेताओं के दौरों से साफ है कि बीजेपी ने बिहार चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। अगले सप्ताह होने वाली इन बैठकों और रैलियों के बाद राज्य की सियासत का पारा और भी ऊपर चढ़ने वाला है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें