Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। भारतीय जनता पार्टी के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें बसपा प्रमुख मायावती और आकाश आनंद का भी नाम शामिल है। इस लिस्ट में कई राष्ट्रीय पदाधिकारी का भी नाम शामिल है।
इसे भी पढ़ें- ‘सपा सरकार दंगाइयों के सामने नाक रगड़ती थी…’, CM योगी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कहा- 2017 के पहले त्योहार दंगों की भेंट चढ़ जाते थे
दो चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि बिहार में 2 चरणों में चुनाव (Bihar Elections 2025) होना है। अब चुनाव में महीने भर भी नहीं बचा है। ऐसे में बसपा ने अपने स्टार प्रचारकों को जनता के बीच भेजकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुट गई है। इसी कड़ी में बसपा प्रमुख मायावती भी जल्द ही जनसभा को संबोधित करने पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें- कैंसिल, कैसिंल, कैंसिलः त्योहारों को देखते हुए UP में रद्द की गई छुट्टियां, जानिए आखिर किस विभाग के लिए जारी किया गया आदेश
किस चरण में कितने सीटों पर मतदान
पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोट डाला जाएगा। वहीं, 17 अक्टूबर तक पहले चरण के (Bihar Elections 2025) उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के पास 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम मौका होगा।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें