पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने के लिए देशभर से भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्य में प्रचार अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गुरुवार को बिहार में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैलियों में भाग लिया।
अरुण साव ने हाजीपुर और बबतापुर में भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान आयोजित जनसभाओं में भाग लिया और वहां जुटी भीड़ को देख कर बड़ा दावा किया।
बिहार में NDA की सरकार बनना तय
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि आज मैं हाजीपुर और बबतापुर के भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैलियों में शामिल हुआ। दोनों जगहों पर जो जनसैलाब उमड़ा, वो इस बात का संकेत है कि बिहार में अबकी बार भारी बहुमत से NDA की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाया है और जनता अब फिर से सुशासन और स्थिरता के पक्ष में खड़ी है।
ये भी पढ़ें- ‘RJD से मिला ऑफर ठुकराया’, टिकट कटते ही बागी हुए CM नीतीश के लाडले विधायक गोपाल मंडल, कर दिया ये बड़ा ऐलान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें