Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए के भीतर चल रही चर्चाओं के बीच LJP (R) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल चिराग पासवान आज बुधवार को खगड़िया के शहरबन्नी गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मीडिया से बातचीत में एनडीए से अपनी नाराजगी को लेकर चल रही खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी।
चिराग पासवान ने कहा कि, मैं एक बात स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि बातचीत अच्छी तरह से चल रही है और मैं मानता हूं कि सही समय पर सही फैसला ले लिया जाएगा, जैसे ही चर्चा पूरी हो जाएगी, वो आपके साथ साझा की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, लेकिन बार-बार यह आरोप लगाना कि चिराग नाराज हैं। चिराग पासवान सिर्फ एक मांग करता है, वो है बिहार को फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाने की। चिराग की मांग ना किसी पद को लेकर है, ना किसी से नाराजगी को लेकर है और ना किसी की सीटों को लेकर है।
बता दें कि सीट बंटवारे को लेकर एनडीए के बीच चल खींचातानी अब बाहर आने लगी है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी बीजेपी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है। उन्होंने एक काव्यात्मक अंदाज़ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
जीतन राम मांझी ने अपनी पोस्ट में लिखा- “हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही ख़ुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे।”
उनकी इस पोस्ट को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हैं। मांझी ने भले ही किसी का नाम नहीं लिया हो, लेकिन माना जा रहा है कि यह टिप्पणी एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर एक सख्त संदेश है। उनकी बातों से यह संकेत मिल रहा है कि अगर उनकी पार्टी को सम्मानजनक हिस्सेदारी नहीं दी गई, तो वह चुप नहीं बैठेंगे।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम का इस्तीफा, विश्वास मत के दौरान बदला था पाला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें