नालंदा/पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच राजनीतिक नेताओं के प्रदेश दौरे तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नालंदा के दौरे पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने प्रेस से बातचीत की और एनडीए सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बिहार में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूती से समर्थन दिया।
रेखा गुप्ता ने अपने बयान में कहा, “शानदार कार्य जो NDA की सरकार ने इतने सालों में बिहार में किया, उससे विकास की बयार लगी है। लोग और अधिक विकास चाहते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को और नीतीश कुमार की सरकार को बिहार में पूरा समर्थन है। बिहार इसी दिशा में और आगे बढ़ेगा।”
गौरतलब है कि नालंदा में आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बिहार शरीफ विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार की नामांकन सभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भावुक होते हुए कहा कि नालंदा की धरती को मेरा बहुत-बहुत प्रणाम। जीवन में सोचती थी कि कभी नालंदा जाना होगा या नहीं होगा, पर आज सच में मैं नालंदा हूं।
ये भी पढ़ें- ‘संजय-विजय और ललन सिंह ने JDU को बर्बाद कर दिया’, नामांकन के बाद तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें