पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उनके गठबंधन में अब तक सीटों का स्पष्ट बंटवारा तक नहीं हो पाया है, जिससे पूरे राज्य में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन के भीतर “सिर फुटव्वल” की नौबत आ गई है, जहां एक ही सीट पर अलग-अलग दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन में बटवारा हुआ कहां है? एक उम्मीदवार के खिलाफ दूसरा उम्मीदवार लड़ रहा है। वहां तालमेल के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है।
इसके मुकाबले NDA की तैयारियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यानी NDA के 243 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। सभी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। नामांकन की प्रक्रिया भी तेज़ी से चल रही है। हमारे गठबंधन में एकता है, स्पष्टता है और नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है।
डिप्टी सीएम ने दावा किया कि जनता इस बार महागठबंधन की अंदरूनी खींचतान और नेतृत्वहीनता को भलीभांति समझ चुकी है और वह एक बार फिर से विकास और स्थिरता के लिए NDA को वोट देगी।
उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन सिर्फ सत्ता की लालसा में एकजुट हुआ है, जबकि उनके पास कोई ठोस एजेंडा या नेतृत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर NDA विकास के रोडमैप के साथ मैदान में है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष आपसी मतभेदों और सीटों की खींचतान में उलझा हुआ है।