पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है। अब बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर विपक्षी महागठबंधन (INDIA गठबंधन) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी को महागठबंधन में अपमानित किया जा रहा है और उन्हें “डगरा का बैगन बनाकर फेंकने” जैसा व्यवहार मिल रहा है।
मुकेश सहनी के साथ अन्याय हो रहा है
पत्रकारों से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से जो देखा, उससे साफ है कि मुकेश सहनी को अपमानित करने का प्रयास UPA और INDIA गठबंधन में किया जा रहा है। जो वादे उनसे किए गए थे, उनसे धोखा किया गया। NDA में उन्हें जो सम्मान मिलता था, वो अब नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी को आत्ममंथन करना चाहिए कि आखिर उनके साथ यह व्यवहार क्यों हो रहा है।
डगरा का बैगन बनाकर फेंक दिया
दिलीप जायसवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुकेश सहनी का जो सम्मान NDA में था, वो अब नहीं रहा। आज उन्हें ‘डगरा का बैगन’ बना दिया गया है- यानी जरूरत खत्म हुई तो किनारे कर दिया गया।
उन्होंने दावा किया कि यह अपमान सिर्फ मुकेश सहनी नहीं, बल्कि मल्लाह, निषाद और सहनी समाज का भी अपमान है, जो महागठबंधन की सोच को दर्शाता है।
INDIA गठबंधन पर तीखा वार
दिलीप जायसवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद मिलकर निषाद और मल्लाह समुदाय के साथ अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी जी इज्जत बचाने के लिए चुप हो सकते हैं, लेकिन मल्लाह समाज जान चुका है कि उन्हें अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर मुकेश सहनी सम्मान की राजनीति चाहते हैं, तो उन्हें NDA की तरफ लौटने पर विचार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- ‘RJD से मिला ऑफर ठुकराया’, टिकट कटते ही बागी हुए CM नीतीश के लाडले विधायक गोपाल मंडल, कर दिया ये बड़ा ऐलान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें