Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर इन दिनों सियासत अपने चरम पर है। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पूरा हो चुका है, जिसके लिए कुल 2443 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। इसमे से 467 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो चुका है। इस तरह पहले चरण के लिए अब 1976 उम्मीदवार वैध रूप से मैदान में हैं। पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। इस बीच बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान सामने आया है।
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि, हमने आपसी समन्वय के साथ सबसे पहले सीटों का बंटवारा किया। हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. जनता यह देख रही की कौन सा गठबंधन टिकाऊ है जनता हमारे साथ है। महागठबंधन में अभी तक सिर फुटव्वल चल रहा है। उनके नेता कह रहे हैं कि दिल्ली में बड़े डॉक्टर हैं, इसका मतलब है उनको यहां के नेताओं में भी विश्वास नहीं है। जनता ने इनको हराने का मन बना लिया है।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि, महागठबंधन ने SIR और वोट चोरी का मुद्दा उठाया है, उसकी जनता ने हवा निकाल दी है, उनका टायर पंचर हो गया है। SIR की यात्रा निकालने के बाद राहुल गांधी विदेश की यात्रा पर निकल गए। यह लोग केवल घुसपैठियों को बचाने की यात्रा कर रहे थे ,जनता इनकी मंशा को अच्छे से समझ चुकी है।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: RJD में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत, रितु जायसवाल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें