Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोग ने देशभर के 470 वरिष्ठ अधिकारियों को विधानसभा और उपचुनावों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में तैनात करने का फैसला किया है। इनमें 320 आईएएस, 60 आईपीएस और 90 अन्य वरिष्ठ सेवा अधिकारी (IRAS, IRS, ICAS आदि) शामिल हैं।

चुनाव आयोग की निगरानी में बिहार के अलावा जम्मू-कश्मीर (बडगाम और नगरोटा), राजस्थान (अंता), झारखंड (घाटशिला), तेलंगाना (जुबली हिल्स) और पंजाब में भी उपचुनाव कराए जाएंगे। आयोग के अनुसार, ये पर्यवेक्षक अपनी नियुक्ति से लेकर पूरी चुनाव प्रक्रिया तक आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन में काम करेंगे।

इन पर्यवेक्षकों का मुख्य दायित्व चुनाव की निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है। वे न केवल स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में आयोग की मदद करेंगे, बल्कि मतदाता जागरूकता और मतदान में बढ़ोतरी करने में भी योगदान देंगे। वरिष्ठ अधिकारियों का अनुभव आयोग को जमीनी स्तर पर चुनाव की स्थिति समझने में मदद करेगा।

बता दें कि बिहार चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों निर्वाचन आयुक्त 4 और 5 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वहीं, 3 अक्टूबर को नई दिल्ली में सभी पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि इन तैयारियों और समीक्षाओं के बाद किसी भी दिन चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- ‘हर विधायक खोलेगा इंडस्ट्री’, बिहार चुनाव में उतरी नई पार्टी का बड़ा ऐलान, पार्टी अध्यक्ष मदन शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से की खास बातचीत