कुंदन कुमार, पटना। पटना में राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मधुबन विधानसभा क्षेत्र के राजद के पूर्व प्रत्याशी मदन शाह फूट-फूट कर रोते नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें पार्टी में टिकट देने के लिए 2 करोड़ 70 लाख रुपए की मांग की गई थी।
संजय यादव पर लगाया गंभीर आरोप
मदन शाह ने आरोप लगाया कि, जब उन्होंने यह राशि नहीं दी, तो राजद नेता संजय यादव ने उनका टिकट किसी और प्रत्याशी को दे दिया। इस बात से नाराज मदन शाह ने गुस्से और रोष में आकर राबड़ी आवास के बाहर अपना कुर्ता भी फाड़ दिया।
मदन शाह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने राजद के भीतर टिकट वितरण प्रक्रिया और पार्टी की रणनीति पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
2020 में मदन शाह को मिली थी हार
पूर्वी चंपारण जिले की मधुबन विधानसभा सीट शिवहर संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। इस सीट पर पिछले बार के चुनाव 2020 में बीजेपी प्रत्याशी राणा रंधीर सिंह ने जीत हासिल की थी। उन्होंने इस सीट से राजद के उम्मीदवार मदन शाह को 5,878 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। मदन शाह को कुल 67301 वोट मिले थे।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: RJD में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत, रितु जायसवाल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें