पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। चुनावी तैयारी के इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने मंगलवार को अपने पहले 6 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, ये उम्मीदवार वे हैं जिन्हें पार्टी ने जातीय समीकरण, स्थानीय जनाधार और पिछली चुनावी परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए चयनित किया है। इन नामों पर पार्टी के संसदीय बोर्ड और वरिष्ठ नेताओं की सहमति से मुहर लगाई गई।
पार्टी ने 4 मौजूदा विधायकों को उनकी पुरानी सीटों से ही दोबारा मौका दिया है, जो एनडीए गठबंधन में ‘हम’ के हिस्से आई हैं। मांझी ने अपने 6 उम्मीदवारों में से दो भूमिहार जाति से आने वाले नेताओं को टिकट दिया है। जारी लिस्ट के मुताबिक, इमामगंज सीट से मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ेंगी। जबकि, मांझी ने अपनी समधन ज्योति देवी को एक बार फिर से टिकट दिया है।
गौरतलब है कि एनडीए गठबंधन ने अपने घटक दलों के साथ सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया था। जिसमें भाजपा और JDU दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। चिराग पासवान की जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीट, जीतन राम मांझी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें मिलीं।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें