Bahubali Anant Kumar Singh: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 (Bihar Assembly Elections – 2025) के पहले चरण की 121 सीटों पर लिए मतदान जारी है। पहले चरण की 121 सीटों में से पांच सीटों पर हाई-प्रोफाइल मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं बाहुबली और उनके परिवार की आधा दर्जन सीटों पर फाइट हो रही है। सबसे हॉट और विवादस्पद सीट इस बार मोकामा विधानसभा सीट (Mokama assembly seat) बना हुआ है। दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह पर लगा है, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मोकामा सीट पर अनंत सिंह लगातार चार बार से विधायक हैं, लेकिन इस बार उनका मुकाबला बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से है, जो आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। तो चलिए तस्वीरों में देखिए राज्य के सबसे हॉट और विवादस्पद सीट का हालः-

मोकामा सीट पर मुख्य तौर से मुकाबला एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह और महागठबंधन के प्रत्याशी वीणा देवी के बीच है। मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतार सुबह से देखी जा रही है। मोकामा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की कतारें नजर आई। रंग-बिरंगे साड़ी-लुंगी में सजे ग्रामीण, हाथ में पहचान पत्र और चेहरे पर उम्मीद का भाव लिए वोट डालने पहुंचे थे।

इस बार मोकामा की तस्वीरों ने संदेश दिया – महिलाएं अब सिर्फ घर तक सीमित नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सबसे मज़बूत कड़ी बन चुकी हैं। गांवों की महिलाएं सुबह-सुबह ही घर के काम निपटाकर लाइन में लग गईं। किसी ने गोद में बच्चा संभाला हुआ था, तो कोई अपने बूढ़े माता-पिता को लेकर आईं। हर चेहरे पर एक सुकून था – “हमने वोट डाला.” यह भाव उस स्याही लगी उंगली से झलक रहा था जो वे कैमरे के सामने गर्व से दिखाते नज़र आई।

दोनों बुज़ुर्ग मुस्कुरा रहे हैं और स्याही लगी उंगलियां दिखा रहे हैं। यह दृश्य बताता है कि लोकतंत्र की ताकत उम्र पर नहीं, इरादों पर टिकी होती है। उन्होंने अपने अनुभव से युवाओं को संदेश दिया कि वोट देना केवल अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है।
बाहुबलियों के गढ़ में महिलाओं ने क्या कहा?
एक महिला ने बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने विकास और शांति के मुद्दे पर मतदान की है। उन्हें बाहुबलियों के गढ़ में डर नहीं लगता है क्योंकि वह बचपन से यहीं रह रही हैं। दूसरी महिला ने बताया कि वह भी विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर वोट डाला है। उन्होंने बताया कि बाहर से आए लोगों को यहां डरने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि मोकामा बिल्कुल सुरक्षित है।
मोकामा सीट पर बाहुबली बनाम बाहुबली
दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा विधानसभा सीट बिहार की सबसे हॉट सीट बन गई है। दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह पर लगा है, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मोकामा सीट पर अनंत सिंह लगातार चार बार से विधायक हैं, लेकिन इस बार उनका मुकाबला बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से है, जो आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा जन सुराज पार्टी से पीयूष प्रियदर्शी किस्मत आजमा रहे हैं। अनंत सिंह के सामने अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की चुनौती है तो वीणा देवी और पीयूष प्रियदर्शी उन्हें मात देने की कवायद में हैं। वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह ने 25 साल पहले 2000 में अनंत सिंह के भाई दिलीप सिंह को सियासी शिकस्त दे चुके हैं और अब उनकी पत्नी वीणा देवी जेडीयू के अनंत सिंह के खिलाफ दमखम लगा रही हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

