Bihar Elections 2025: बिहार के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में सुशासन का आधार बना। अब लाल सलाम नहीं जय श्री राम का नारा चलता है। बिहार को स्वर्ण युग की ओर ले जाना है। ये INDI गठबंधन जो आज कम्युनिस्ट, राजद या कांग्रेस के नाम पर आया है, ये इसलिए आया है जिससे वे गरीबों के राशन पर डकैती डाल सकें। पुराना अनुभव है कि पहले राजद के समय में गरीबों को राशन नहीं मिलता था।
सीएम योगी ने RJD पर बोला हमला
सीएम योगी ने कहा कि RJD पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों के राशन को तो उन्होंने खाया ही खाया, पशुओं का चारा भी वे खा गए। ये वही लोग हैं जिन्होंने नौकरी नहीं दी बल्कि नौकरी के नाम पर आपके पैरों के नीचे की जमीन को हड़पने का काम किया, ये वही लोग हैं जिन्होंने (Bihar Elections 2025) किसानों की जमीनों पर कब्जा करवाया। इन्होंने बिहार में माफिया राज लाकर यहां के व्यापारियों, बहन-बेटियों और नौजवानों के सामने, पहचान का, सुरक्षा का और सम्मान का संकट खड़ा कर दिया था। आज नए बिहार में नौकरी भी है, रोजगार भी है, निवेश भी है और विकास भी है।
READ MORE: ‘बिहार में भी माफिया साफ होने चाहिए…’, सीवान में गरजे सीएम योगी, कहा- अपराधियों को पनपने नहीं देना है
नीतीश के नेतृत्व में सुशासन की नींव मजबूत हुई
इससे पहले योगी ने सीवान में कहा कि मैं परसों रघुनाथपुर में आया था और वहां मैं इसलिए आया था क्योंकि एक खानदानी माफिया वहां पर फिर से कब्जा (Bihar Elections 2025) करना चाहता है। उत्तर प्रदेश में हमने बुलडोजर से रौंद -रौंदकर इन माफियाओं का कचूमर निकालकर उत्तर प्रदेश की धरती से जहन्नुम के रास्ते उनके खोल दिए हैं।पिछले 20 वर्ष में नीतीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की नींव मजबूत हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

