Jitan Ram Manjhi: बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे होने के बाद भी इसपर सियासत जारी है। जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि साथ में वह यह भी कहते दिखाई उन्हें कोई परेशानी नहीं है। इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री और हम प्रमुख जीतन का नया बयना सामने आया है।
पटना में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि, हमें 6 सीट मिली हैं। मन में दुख जरूर है लेकिन हम NDA के निर्णय के खिलाफ में नहीं हैं, संतुष्ट हैं। जो मिला है उसे लेकर हम आगे बढ़ेंगे… हर हालत में NDA की सरकार बनने वाली है।
वहीं, राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर मांझी ने कहा कि, वो न्यायालय का मामला है। न्याय अपना काम करेगा।
आपको बता दें कि एनडीए में बीजेपी और जदयू को 101-101 सीटें मिली हैं। वहीं, चिराग की एलजेपी (आर) को 209 और मांझी की हम व उपेंद्र कुशवाहा की आरएलम को 6-6 सीटें मिली हैं। 6-6 सीटें मिलने के बाद से मांझी और उपेंद्र कुशवाहा नाराज नजर आ रहे हैं, जो उनके बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट से साफ नजर आ रहा है।
कुशवाहा ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा- आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की। अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की। इससे पहले उन्होंने कम सीटें मिलने को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें