Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों प्रदेश की सियासत काफी गर्म है। सीट बंटवारे को लेकर दोनों प्रमुख दलों एनडीए व महागठबंधन में पेंच फंसता नजर आ रहा है। इस बीच आज 12 अक्टूबर रविवार को लालू यादव अपने परिवार (तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी) के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। कल 13 अक्टूबर को उन्हें एक मामले में कोर्ट में पेश होना है। दिल्ली पहुंचते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है।

सीट बंटवारे पर लालू का बयान

दिल्ली एयरपोर्ट पर जब मीडियाकर्मियों ने लालू यादव से पूछा कि महागठबंधन में सीट बंटवारा कब तक हो जाएगा? इसपर लालू यादव ने कहा कि, बातचीत चल रही है। खबरों की माने तो लालू , राबड़ी और तेजस्वी आज शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करत सकते हैं। इस मुलाकात में सीट बंटवारे को लेकर आखिरी मुहर लग सकता है।

14 नवंबर को बेरोजगारी से मिलेगी मुक्ति- तेजस्वी

बता दें कि दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार की जनता को जल्द ही बेरोजगारी से राहत मिलेगी। उन्होंने दोहराया कि जो उन्होंने कहा है, वह करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि, मैंने कहा है कि जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। यह मेरा वादा है और इसे निभाऊंगा। 14 नवंबर के बाद से बिहार की जनता बेरोजगारी से मुक्ति पाएगी।

तेजस्वी ने आगे कहा कि, उनके रोजगार देने के वादे से सत्ता पक्ष परेशान हो गया है, लेकिन वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को लोगों की चिंता नहीं है, सिर्फ राजनीतिक स्टंट की चिंता है।

सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय

सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय है। राजद को 125 सीटें, कांग्रेस को 50 से 55 सीटें और वाम दल को 25 सीटें दिए जाने की बात सामने आ रही है। वहीं शेष 38 सीटों में राजोजपा, वीआईपी और झामुमो को दी जाएंगी। बता दें कि इस बार दो चरणों में (6 नवंबर- 11 नवंबर) को चुनाव होना है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है और 17 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। जबकि 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम सामने आएगा।

राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ लैंड फॉर जॉब (नौकरी के बदले ज़मीन) मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है, जिसमें उनकी पर्सनल अपीयरेंस अनिवार्य है। इसी को लेकर पूरा परिवार दिल्ली रवाना हुआ है।

ये भी पढ़ें- ‘सीट या दल नहीं, बिहार की जनता महत्वपूर्ण’, सीट बंटवारे को लेकर मचे घमासान पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, ओवैसी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात