पटना. लोकगायिका से राजनीति में कदम रखने वालीं मैथिली ठाकुर 17 अक्टूबर को अलीनगर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। महज 25 साल की उम्र में चुनावी मैदान में उतर रहीं मैथिली इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सबसे युवा उम्मीदवारों में से एक मानी जा रही हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल ही में अपनी दूसरी प्रत्याशी सूची में मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया है। मैथिली को उनके संगीत और खासकर मिथिला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को नई पहचान दिलाने के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनकी आवाज़ हर उम्र के लोगों को पसंद आती है।

भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरने वाली मैथिली ठाकुर ने टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया X पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा- मुझ पर विश्वास व्यक्त करने हेतु भाजपा एवं एनडीए के समस्त केंद्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व का हृदय से आभार प्रकट करती हूँ। अलीनगर की जनता की सेवा तथा भाजपा-एनडीए की लोकहितकारी नीतियों को गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूर्ण समर्पण व प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहूंगी।”

युवा चेहरों पर भाजपा का दांव

भाजपा इस चुनाव में युवा और लोकप्रिय चेहरों को मैदान में उतार कर नए वोटर वर्ग को आकर्षित करने की रणनीति पर काम कर रही है। मैथिली ठाकुर का नामांकन 17 अक्टूबर को बड़े जनसमर्थन और प्रचार अभियान के साथ होने की संभावना है।

अलीनगर सीट पर मुकाबला रोचक

अलीनगर विधानसभा सीट मिथिला क्षेत्र की एक अहम सीट मानी जाती है। यहां पर भाजपा की ओर से मैथिली ठाकुर के उतरने से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि उनकी लोकप्रियता और क्षेत्रीय पहचान उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती है।

ये भी पढ़ें- ‘संजय-विजय और ललन सिंह ने JDU को बर्बाद कर दिया’, नामांकन के बाद तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा बयान