पटना। बिहार की सियासत में महागठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग और रणनीति को लेकर जारी हलचल के बीच राजद सांसद मनोज कुमार झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की हालिया घोषणाएं “गेम चेंजर” साबित होंगी और गठबंधन के सभी दलों को इसे सही संदर्भ में समझना चाहिए।

मनोज झा ने कहा, “तेजस्वी यादव ने कल जो घोषणा की हैं, वो गेम चेंजर है। गठबंधन को यह समझना होगा कि यह एक पार्टी नहीं, बल्कि कई दलों का साझा मंच है। जब अलग-अलग पार्टियां एक साथ आती हैं, तो हर कोई चाहता है कि उसकी पार्टी का फुटप्रिंट बढ़े। लेकिन अब लोगों के अंदर यह बात बैठ गई है कि महागठबंधन का सामूहिक रूप से फुटप्रिंट बेहतर होना चाहिए।”

राजद सांसद ने कहा कि बिहार की जनता अब गठबंधन की एकजुटता और तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि बिहार के विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में ठोस बदलाव लाना है।