पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी तापमान चरम पर है। इस बीच भाजपा सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि राज्य में माहौल पूरी तरह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में है।

नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन पत्रकारों से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि आज नामांकन का आखिरी दिन था और जहां-जहां हम गए, वहां पर जो लोगों का उत्साह देखा, वो बहुत सकारात्मक था। जनता में एनडीए के प्रति विश्वास दिख रहा है। चुनाव के समय जो ‘गठबंधन में लठबंधन’ हुआ, उसने चुनावी माहौल को पूरी तरह एनडीए की ओर मोड़ दिया है।

‘गठबंधन में लठबंधन’ पर तंज

मनोज तिवारी ने अपने बयान में विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने विपक्षी एकता को दिखावा करार देते हुए कहा कि चुनावी गठबंधन सिर्फ कुर्सी के लिए हुआ है, उनमें नीति और नीयत की एकता नहीं है। ऐसे गठबंधनों का कोई भविष्य नहीं होता। बिहार की जनता अब बहुत समझदार है और वह सिर्फ नारे नहीं, नतीजे चाहती है।

जनता में है जोश और भरोसा: मनोज तिवारी

भाजपा सांसद ने कहा कि बीजेपी और एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में जनता का रुझान स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता ‘विकास’, ‘स्थिरता’ और ‘सुशासन’ को प्राथमिकता दे रही है।

उन्होंने कहा कि लोगों के चेहरों पर विश्वास और उम्मीद साफ दिख रही है। एनडीए सरकार ने जो काम किया है, लोग उसे याद रखे हुए हैं। यही वजह है कि इस बार भी जनता एनडीए के साथ खड़ी है।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: नामांकन के साथ सामने सम्राट चौधरी, तेजप्रताप यादव, शिवदीप लांडे समेत अन्य प्रत्याशियों की संपत्ति और आपराधिक मामलों की जानकारी